आगरा में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने से डॉक्टर की मौत |

आगरा में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने से डॉक्टर की मौत

आगरा में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने से डॉक्टर की मौत

:   Modified Date:  November 5, 2023 / 11:26 PM IST, Published Date : November 5, 2023/11:26 pm IST

आगरा, पांच नवंबर (भाषा) आगरा के एक सर्जन की ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस जाने से मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी है।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

जीआरपी के मुताबिक, आगरा के गैलाना रोड पर रहने वाले लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव केजीएमयू, लखनऊ से एमबीबीएस कर अपनी बेटी को रविवार सुबह महाकौशल एक्सप्रेस में बैठाने के लिए राजा की मंडी स्टेशन गए थे।

एक जीआरपी अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे महाकौशल एक्सप्रेस राजा की मंडी स्टेशन पर पहुंची, जिसके बाद उन्होंने बेटी को एसी कोच में बैठाया।

अधिकारी के मुताबिक, इसी दौरान ट्रेन चलने लगी और वह द्वार पर आ गए, ट्रेन से उतरते वक्त उनका पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया और ट्रेन चलने लगी।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शोच मचाया, लेकिन तब तक ट्रेन चल चुकी थी और उसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस संबंध में जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

भाषा

सं. नोमान पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)