Dog lover woman beats up BJP leader
Dog lover woman beats up BJP leader : नोएडा। नोएडा में आए दिन कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आती रहती है, लेकिन नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में कुत्तों से संबंधित एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक डॉग लवर महिला द्वारा लापता कुत्ते का पोस्टर हटाने पर युवक को जमकर पीट दिया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने इस संबंध में महिला और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
Dog lover woman beats up BJP leader : जानकारी के अनुसार, सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी निवासी महिला ने गायब कुत्ते का पोस्टर हटाने पर एओए के पदाधिकारी का कॉलर पकड़कर हाथापाई की। उन्हें धक्का दिया, बाल नोंचे और थप्पड़ मारने का भी प्रयास किया। पीड़ित नवीन मिश्रा ने महिला आर्शी सिंह और उसके साथी नितिन कुमार के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है।
नोएडा में कुत्ता प्रेमी महिला की गुंडागर्दी। सोसाइटी में कुत्ते का पोस्टर हटाने पर एक आदमी से की मारपीट।pic.twitter.com/3RXj1MLOHj
— Kapil (@kapsology) September 23, 2023
पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी निवासी आर्शी सिंह का कुत्ता गायब हो गया था। उन्होंने कुत्ते के पोस्टर सोसाइटी की दीवार पर लगा दिए। सोसाइटी में पेंटिंग का काम हो रहा है। पोस्टरों की वजह से पेंट खराब हो रहा था। इसका सोसाइटी की एओए के पदाधिकारी नवीन मिश्रा ने विरोध किया। इसके बाद महिला और उनके बीच विवाद हो गया और फिर नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।