यहां एक लाख में मिलता है ‘सलमान’! मेले में बिकने आए गधों ने लूटा लोगों का दिल

यहां एक लाख में मिलता है 'सलमान'! मेले में बिकने आए गधों ने लूटा लोगों का दिल! Donkeys fair is held in Chitrakoot

यहां एक लाख में मिलता है ‘सलमान’! मेले में बिकने आए गधों ने लूटा लोगों का दिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: October 25, 2022 2:44 pm IST

नईदिल्ली। Donkeys fair is held in Chitrakoot उत्तर प्रदेश में एक ऐसी जगह है जहां गधों की निलामी की जाती है। हैरानी की बात ये है कि यहां धनतेरस की दिन ही ये मेला लगती है और भाई दूज तक चलता है। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर बसे चित्रकूट में हर साल पांच दिनों का मेला लगता है। यहां की खास बात ये है कि इस मेले में बड़ी संख्या में गधे बेचने के लिए जाते है।

Read More: मैच हारते ही पाकिस्तान में टूटने लगे टीवी, विरेंद्र सहवाग ने शेयर किया वीडियो, लोगों ने याद दिलाया बाप-बाप होता है

Donkeys fair is held in Chitrakoot वहीं एक और खास बात है कि है कि यहां के गधे के नाम फिल्मी स्टार्स के नाम से रखे होते है। यहां हर साल मंदाकिनी नदी के ​किनारे गधो का बाजार लगता है। मेले में करीब पांच हजार गधे इकट्ठा होते हैं और इनकी कीमत लाखों रुपए में होती है।

 ⁠

Read More: बोरे में बंद इस हालत में मिला 11 साल का बच्चा, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

इनके नाम हैं- सलमान, शाहरुख, रणबीर, ऋतिक और राजकुमार. ये गधे यहां बोली लगाकर बेचे जाते हैं. जो जितनी बड़ी बोली लगाएगा, सलमान-शाहरुख उसके. एक व्यापारी ने बताया है कि इस बार गधों में सबसे महंगा गधा सलमान है, जिसकी कीमत एक लाख से एक लाख पचास हजार रुपए के बीच है।

कौनसा गधा कितने रुपए में बिक रहा?
सलमान की कीमत- एक लाख रुपए
शाहरुख की कीमत- 90 हजार से एक लाख रुपए
ऋतिक की कीमत- 70 हजार रुपए
रणबीर की कीमत- 40 हजार रुपए
राजकुमार की कीमत- 30 हजार रुपए

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।