इटावा में दो ट्रकों की टक्कर में आग लगने से एक के चालक की जिंदा जलकर मौत

इटावा में दो ट्रकों की टक्कर में आग लगने से एक के चालक की जिंदा जलकर मौत

इटावा में दो ट्रकों की टक्कर में आग लगने से एक के चालक की जिंदा जलकर मौत
Modified Date: January 2, 2026 / 05:30 pm IST
Published Date: January 2, 2026 5:30 pm IST

इटावा (उप्र), दो जनवरी (भाषा) इटावा जिले के फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में आगरा-इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे में दो ट्रक आपस मे टकरा गए, जिससे आग लग जाने से एक के केबिन में फंसे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हादसे के चलते यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पक्का बाग ओवरब्रिज के पास एक और दो जनवरी की मध्य रात्रि घने कोहरे के चलते एक ट्रक अपने से आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया।

 ⁠

थाना प्रभारी के अनुसार पहला ट्रक हरियाणा के अहलानाबाद से जिप्सम लेकर वाराणसी जा रहा था और उससे आगे चल रहे ट्रक में चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी।

मिश्रा का कहना है कि टक्कर लगने से जिप्सम लदे ट्रक में आग लग गई जो तेजी से फैलकर केबिन तक पहुंच गई। उस ट्रक का चालक आग के लपटो में घिरकर केबिन मे फंसा रह गया और उसकी जिंदा ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

थाना प्रभारी के मुताबिक ट्रक में आग लगने की घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। दमकल की तीन गाडियों ने ट्रक में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

आग की घटना और अग्निशमन विभाग एवं पुलिस की कार्यवाही के चलते यातायात कई घंटे प्रभावित रहा। आग शांत होने के बाद पुलिस को जले हुए केबिन से चालक के अवशेष मिले।

पुलिस के अनुसार मृत ट्रक चालक की शिनाख्त पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक के चालक ने जसकीरत सिंह उर्फ़ लवली के रूप में की है जो हरियाणा के सिरसा का रहने वाला था।

पुलिस ने क्रेन की मदद से जले ट्रक का मलबा मौके से हटाकर यातायात को सुचारू कराया। मृतक के अवशेष एकत्र कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में