बरेली, 22 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने सोमवार देर रात एक ट्रक से लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य की ‘मॉर्फीन’ (एक प्रकार का मादक पदार्थ) बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) मानुष पारीक ने पत्रकारों को बताया कि बारादरी थानाक्षेत्र में सोमवार देर रात करीब तीन बजे डोहरा मार्ग पर एक छात्रावास के पास गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान वाहन चालक सिराज अहमद के पास से नीले रंग के बैग में चार पैकेट मिले, जिसकी जांच करने पर उसमें से ‘मार्फीन’ की बरामदगी हुई।
पुलिस के मुताबिक, चार किलो से ज्यादा ‘मॉर्फिन’ बरामद की गयी, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग चार करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान वाहन चावक सिराज का साथी सुरेन्द्र शर्मा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पारीक के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी सिराज अहमद ने बताया कि फरार सुरेन्द्र शर्मा इस गिरोह का मुख्य सरगना है, जो नगालैंड से ‘मार्फीन’ मंगवाकर विभिन्न जिलों में उसकी तस्करी करता है।
सिराज ने पुलिस को बताया कि तस्करी के लिए ट्रक में नीचे की ओर एक गुप्त केबिन बनाया गया था और उसे हर चक्कर पर एक लाख रुपये दिए जाते थे।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।
पुलिस के मुताबिक, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र