होटल में महिला आरक्षक के साथ इस हाल में पकड़े गए DSP, विभाग ने किया डिमोशन

DSP caught in hotel with female constable: दरअसल, CO कृपाशंकर कनौजिया एक महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े गए थे। वह जुलाई 2021 को छुट्टी लेकर गायब हुए थे।

होटल में महिला आरक्षक के साथ इस हाल में पकड़े गए DSP, विभाग ने किया डिमोशन

DSP caught in hotel with female constable

Modified Date: June 23, 2024 / 08:21 am IST
Published Date: June 23, 2024 8:21 am IST

लखनऊ: DSP caught in hotel with female constable यूपी पुलिस में एक डीएसपी को दोबारा सिपाही बना दिया गया। दरअसल डीएसपी को उसकी नियुक्ति के मूल पद सिपाही पर रिवर्ट कर दिया गया। उन्नाव में सीओ बीघापुर रहे कृपा शंकर कनौजिया को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में F दल में आरक्षी पद पर पदस्थ किया गया है।

दरअसल, CO कृपाशंकर कनौजिया एक महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े गए थे। वह जुलाई 2021 को छुट्टी लेकर गायब हुए थे। तत्कालीन उन्नाव के सीओ कृपाशंकर कनौजिया ने 6 जुलाई 2021 को एसपी उन्नाव से पारिवारिक कारणों से छुट्टी मांगी थी। लेकिन छुट्टी मंजूर होने के बाद वो घर जाने के बजाय कहीं और चले गए।

मिली जानकारी के अनुसार कनौजिया ने कानपुर के एक होटल में चेक इन किया था। उनके साथ एक महिला सिपाही भी थी। इस दौरान सीओ ने अपने प्राइवेट और सरकारी दोनों मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे। इधर सीओ का नंबर बंद पाए जाने पर परेशान पत्नी ने जब पूछताछ की तो पता चला कि वह छुट्टी लेकर घर के लिए निकले हैं।

 ⁠

होटल में मिले सीओ और महिला सिपाही

इस पर पत्नी ने एसपी उन्नाव को फोन करके मदद मांगी। किसी अनहोनी की आशंका में एसपी उन्नाव ने सर्विलांस टीम को लगाया तो पता चला कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर के एक होटल में आकर बंद हो गया था।

उन्नाव पुलिस कानपुर के उस होटल पहुंची, जहां सीओ की लोकेशन पता चली थी। पुलिसकर्मियों को कानपुर के होटल में सीओ और महिला सिपाही साथ मिले। सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडियो अपने साथ ले आई थी। होटल में एंट्री करते समय सीओ और उनकी महिला मित्र सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।

इस कांड के बाद विभाग की छवि धूमिल करने के चलते रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। शासन ने पूरे मामले पर समीक्षा के बाद कृपा शंकर कनौजिया को रिवर्ट कर सिपाही बनाने की संस्तुती की थी। जिसके बाद उन्हे ​फिर से सिपाही बना दिया गया।

read more:  Indian Desi Jugaad Video: युवक ने गर्मी से बचने के लिए किया जबरदस्त जुगाड़, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

read more:  Pulse Polio Abhiyan 2024: पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत आज, 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की खुराक


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com