बिजनौर में तेंदुए के हमले में आठ वर्षीय बालक की मौत
बिजनौर में तेंदुए के हमले में आठ वर्षीय बालक की मौत
बिजनौर (उप्र), नौ सितंबर (भाषा) बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के नया गांव में मंगलवार शाम को एक तेंदुए के हमले में आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम लगभग साढ़े सात बजे नया गांव में हर्ष (आठ) घर के बाहर नल से पानी भर रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। शोर होने पर तेंदुआ भाग गया।
सीओ ने बताया कि घायल हर्ष को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया। इससे पहले पांच सितंबर को कंडरा वाली में तेंदुए ने 12 वर्षीय बालिका को मार डाला था।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि

Facebook



