बुजुर्ग दंपति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर की आत्महत्या

बुजुर्ग दंपति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर की आत्महत्या

बुजुर्ग दंपति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर की आत्महत्या
Modified Date: March 28, 2025 / 08:43 pm IST
Published Date: March 28, 2025 8:43 pm IST

मुजफ्फरनगर, 28 मार्च (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में जानसठ कस्बे के हुसैनपुरा इलाके में एक बुजुर्ग दंपति ने कथित तौर पर आर्थिक तंगी के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी (एसएचओ) राजीव शर्मा के अनुसार राजकुमार (65) और उनकी पत्नी गीता (62) के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों ने दावा किया कि दंपति ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उनके बेटे ने उन्हें दवाइयों के लिए पैसे देने से मना कर दिया था। कहा जा रहा है कि उनके बेटे की चाय की दुकान है और उसने उन्हें आर्थिक मदद देने से इनकार कर दिया था।

 ⁠

पड़ोसियों ने बताया कि राजकुमार कुछ समय से बीमार थे और आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे।

एक अन्य घटना में चरथावल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में 25 वर्षीय युवक विकास ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने कहा कि विकास को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में