मिर्ज़ापुर, 10 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के नेगुराबान सिंह गांव के मुस्लिम बस्ती में बुजुर्ग पति-पत्नी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि नेगुराबान सिंह निवासी शकूर (75) एवं आविदा बेगम (70) ने मंगलवार की रात किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिससे उनकी मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह जब परिजनों ने देखा तो पति पत्नी दोनों मरे पड़े थे ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आविदा बेगम की काफी समय से तबीयत ख़राब थी, जिससे वे दोनो काफी परेशान थे।
पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
पंचनामा कर शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
भाषा सं जफर रंजन
रंजन