हमीरपुर में रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

हमीरपुर में रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

हमीरपुर में रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
Modified Date: March 24, 2025 / 08:44 pm IST
Published Date: March 24, 2025 8:44 pm IST

हमीरपुर (उप्र), 24 मार्च (भाषा) हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में सिजनौडा क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन पार करते समय सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सिजनौडा निवासी राजेंद्र सिंह (63) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि राजेंद्र हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। पुलिस े बताया कि एंबुलेंस से उनको मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

मौदहा थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

भाषा सं आनन्द संतोष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में