गाजीपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत, उनका पौत्र घायल
गाजीपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत, उनका पौत्र घायल
गाजीपुर (उप्र) 21 अक्टूबर (भाषा) गाजीपुर जिले में सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी जबकि उनका पौत्र घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उसके अनुसार सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपनार गांव के बैजनाथ राजभर (72) शुक्रवार देर शाम अपने पौत्र की मोटरसाइकिल पर सवार होकर सैदपुर बाजार आने के लिए घर से निकले थे और गांव के सामने मुख्य सड़क पर आते ही उनकी मोटरसाइकिल दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई।
पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में बैजनाथ की मृत्यु हो गई, जबकि उनका पौत्र घायल हो गया।
पुलिस का कहना है कि दूसरी मोटरसाइकिल का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बैजनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार

Facebook



