बुजुर्ग मां की पीट-पीटकर हत्या : आरोपी बेटा गिरफ्तार

बुजुर्ग मां की पीट-पीटकर हत्या : आरोपी बेटा गिरफ्तार

बुजुर्ग मां की पीट-पीटकर हत्या : आरोपी बेटा गिरफ्तार
Modified Date: January 12, 2026 / 10:31 am IST
Published Date: January 12, 2026 10:31 am IST

कौशांबी (उप्र), 12 जनवरी (भाषा) कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में शराब के आदी एक व्यक्ति ने अपनी मां की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मुहल्ले में रहने वाले गुड्डू उर्फ याकूब (40) का रविवार रात अपनी मां आयशा (75) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर गुड्डू ने अपनी मां के साथ मारपीट शुरू कर दी।

शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के कुछ लोग उसके घर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को बचाने का प्रयास किया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि गुड्डू नशे का आदी है। मोहल्ले के लोगों के समझाने के बावजूद वह शांत नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार बाद में उसने घर का दरवाजा बंद कर अपनी मां को फिर मारा—पीटा जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना पर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। बुजुर्ग महिला का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में