मकान में आग लगने से बुजुर्ग महिला और उसके दो बेटों की झुलसने से मौत

मकान में आग लगने से बुजुर्ग महिला और उसके दो बेटों की झुलसने से मौत

मकान में आग लगने से बुजुर्ग महिला और उसके दो बेटों की झुलसने से मौत
Modified Date: December 29, 2025 / 09:37 pm IST
Published Date: December 29, 2025 9:37 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित एक मकान में सोमवार शाम लगी आग में झुलसकर एक बुजुर्ग महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्य नारायण प्रजापत ने यहां बताया कि पुलिस को नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा रेजिडेंसी इलाके में एक मकान की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी और पुलिस मौके पर पहुंची व बचाव अभियान शुरू किया।

उनके मुताबिक, इस दौरान सुशीला (68) और उसके बेटों अमित गौर (50) और नितिन गौर (45) के शव बरामद किये गये।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रजापत ने बताया कि जले हुए घर में अंगीठी में जला कोयला भी बरामद किया गया है और आशंका जतायी जा रही है कि आग कोयले की चिंगारी से लगी थी और उसकी जद में आकर दो रसोई गैस सिलिंडर भी फट गये थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में