सुलतानपुर में ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
सुलतानपुर में ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
सुलतानपुर (उप्र), 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में शुक्रवार को प्रयाग-अयोध्या रेल खंड पर घूम रही एक वृद्ध महिला की चलती ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पयागीपुर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के पयागीपुर चौकी अंतर्गत पहलवान वीर बाबा मजार के निकट रेलवे लाइन से जा रही एक ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान कर्मा (85) पत्नी जगई निवासी घासीगंज के रूप में हुई है। मरने वाली महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है।
भाषा सं आनन्द
रंजन
रंजन

Facebook



