तेंदुए की हमले में बुजुर्ग महिला की मौत

तेंदुए की हमले में बुजुर्ग महिला की मौत

तेंदुए की हमले में बुजुर्ग महिला की मौत
Modified Date: August 27, 2023 / 08:01 pm IST
Published Date: August 27, 2023 8:01 pm IST

बिजनौर (उप्र), 27 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र में रविवार को तेंदुए के हमले में 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

वन विभाग के अधिकारी अंशुमान मित्तल ने बताया कि शाहपुर गांव में यशपाल नामक व्यक्ति की पत्नी गोमती (60) चारा लेने के लिए जंगल में गई थी और वह वापस नहीं लौटी तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की, इस दौरान जंगल से उसका सिर काटा शव मिला।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए के हमले में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है। मुख्य वन संरक्षक की ओर से दो तेंदुओं के शिकार के आदेश जारी किये गये हैं।

 ⁠

मित्तल ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग की एक टीम गठित की गई है और तेंदुओं की तलाश की जा रही है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में