इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या

इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या

इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या
Modified Date: April 27, 2024 / 10:38 pm IST
Published Date: April 27, 2024 10:38 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा) जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एक इंजीनियरिंग छात्र की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, ”बीटेक छात्र विपुल (25) की एक सेवानिवृत्त सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में हुई।”

आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से सेवानिवृत्त है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ”विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था।”

अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी विपुल के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के खिलाफ था।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में