Etah Family Murder : एक ही छत के नीचे 4 कत्ल! अपनों की खून से लथपथ लाशें देख मच गई चीख-पुकार, आखिर किसने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार?

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 10:01 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 10:02 PM IST

Etah Family Murder / Image Source : AI GENERATED

HIGHLIGHTS
  • एटा में दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या।
  • अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया।
  • पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड जांच में जुटे।

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। Etah Family Murder  इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मच गई और लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।  Etah Murder CasE घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज किया और सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है।

एक साथ सभी की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना मोहल्ला नगला की है। UP Crime News यहाँ रहने वाले गंगा सिंह के घर में अज्ञात हमलावरों ने घुसकर हमला कर दिया। हमला इतना भीषण था कि घर में मौजूद सभी चार लोगों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य जब घर पहुँचे, तो मृतकों के शव खून से लथपथ ज़मीन पर पड़े मिले। इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

सभी पहलुओं से जाँच जारी

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुँचे। Etah News प्रारंभिक जाँच में पुलिस को आशंका है कि चारों की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सभी पहलुओं से जाँच शुरू कर दी है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

ह भी पढ़ें

 

घटना कहाँ की है?

यह घटना उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मोहल्ला नगला की है।

हत्या कैसे की गई?

प्रारंभिक जांच में चारों की हत्या धारदार हथियार से किए जाने की आशंका है।

पुलिस की कार्रवाई क्या है?

पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।