Etah Family Murder : एक ही छत के नीचे 4 कत्ल! अपनों की खून से लथपथ लाशें देख मच गई चीख-पुकार, आखिर किसने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार?
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
Etah Family Murder / Image Source : AI GENERATED
- एटा में दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या।
- अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया।
- पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड जांच में जुटे।
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। Etah Family Murder इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मच गई और लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। Etah Murder CasE घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज किया और सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है।
एक साथ सभी की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना मोहल्ला नगला की है। UP Crime News यहाँ रहने वाले गंगा सिंह के घर में अज्ञात हमलावरों ने घुसकर हमला कर दिया। हमला इतना भीषण था कि घर में मौजूद सभी चार लोगों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य जब घर पहुँचे, तो मृतकों के शव खून से लथपथ ज़मीन पर पड़े मिले। इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
सभी पहलुओं से जाँच जारी
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुँचे। Etah News प्रारंभिक जाँच में पुलिस को आशंका है कि चारों की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सभी पहलुओं से जाँच शुरू कर दी है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
ह भी पढ़ें
- Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों पर सबसे बड़ा वार! 36 घंटे के एनकाउंटर में 6 माओवादी ढेर, टॉप लीडर दिलीप बेंडजा मारा गया
- HDFC Bank Share Price: अब निवेशकों पर होगी पैसों की बारिश! Q3 नतीजों ने पलटा पूरा खेल, 48 में से 46 ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर किया ये बड़ा दावा
- Indore Crorepati Beggar: इंदौर का करोड़पति भिखारी! कार में जाता है फिल्ड पर, फिर घसीट-घसीटकर लोगों से मांगता है पैसे, कर्जदारों से हर महीने 50000 रुपए वसूलता है ब्याज
- Orsa Ghat bus accident: ओरसा घाट बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 10, देर रात हुआ था भीषण सड़क हादसा
- IND vs NZ ODI Series: पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर जीती ODI सीरीज.. इन खिलाड़ियों का रहा पूरे श्रंखला में दबदबा
- Kerala Suicide Case: भीड़भाड़ वाली बस में युवती ने युवक के साथ बनाया वो वाला वीडियो, वायरल होते ही युवक ने कर ली खुदकुशी, ज्यादा व्यू पाने को किया सब


Facebook


