Etah News: ऑनलाइन मीटिंग में शिक्षक ने शेयर किया अश्लील वीडियो! शिक्षिकाएं भी थीं ग्रुप में; मचा हड़कंप

Etah News: संज्ञान में आते ही वीडियो को तुरंत हटा दिया गया लेकिन तब तक कई लोगों की नज़र इस पर पड़ गई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीईओ को इस मामले की जांच का आदेश दिया था। अब इस मामले में एक शिक्षक को सस्पेंड किया गया है।

Etah News: ऑनलाइन मीटिंग में शिक्षक ने शेयर किया अश्लील वीडियो! शिक्षिकाएं भी थीं ग्रुप में; मचा हड़कंप

Etah News, image source: ibc24

Modified Date: August 16, 2025 / 04:01 pm IST
Published Date: August 16, 2025 4:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संबंधित शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई
  • खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश
  • महाराजगंज में भी हुई थी ऐसी ही घटना

एटा: Etah News, उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ी हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां विभाग की ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अचानक किसी ने अश्लील वीडियो शेयर कर दिया। इससे हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ग्रुप में महिला शिक्षिकाएं भी थीं। संज्ञान में आते ही वीडियो को तुरंत हटा दिया गया लेकिन तब तक कई लोगों की नज़र इस पर पड़ गई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीईओ को इस मामले की जांच का आदेश दिया था। अब इस मामले में एक शिक्षक को सस्पेंड किया गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश

Etah News, आपको बात दें कि यह पूर मामला एटा के नगर क्षेत्र जलेसर का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां शिक्षा विभाग की ऑनलाइन मीटिंग हो रही थी। इसमें विभाग के अधिकारियों के अलावा शिक्षक और शिक्षिकाएं भी जुड़ी हुई थीं। अचानक इस ग्रुप में किसी ने अश्लील वीडियो शेयर कर दिया। अश्लील वीडियो पर नजर पड़ते ही सभी लोग मीटिंग को छोड़कर चले गए। इसके बाद इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। एटा के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद संबंधित शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गयी है। जाने-अनजाने में उन्होंने नगर क्षेत्र भाषा ग्रुप में अश्लील सामग्री डाल दी थी। मामला सामने आने के बाद इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई।

 ⁠

महाराजगंज में भी हुई थी ऐसी ही घटना

गौरतलब है कि इसके पहले महाराजगंज में भी ऐसी ही घटना हुई थी। वहां बेसिक शिक्षा की समस्याओं के समाधान और बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा के लिए कलक्ट्रेट के एनआईसी में गूगल मीट के माध्यम से आयोजित ई-चौपाल में एक शरारती तत्व ने लिंक के माध्यम से जुड़ने के बाद अश्लील वीडियो चला दिया। ई-चौपाल में डीएम समेत बेसिक शिक्षा के कई अधिकारी, शिक्षक और लोग भी जुड़े थे। अश्लील वीडियो चलने से असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। इस मामले में बीएसए के आदेश पर बीईओ फरेंदा ने इस मामले में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बीते 7 अगस्त की है।

read more: CG NHM Employees on Strike: NHM कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, इस दिन से रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, चरमराएगी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था 

read more: Rewa News: दरगाह में फहराया भगवा झंड़ा, असामाजिक तत्वों ने जमकर की तोड़फोड़, मुस्लिम समुदाय ने किया थाने का घेराव 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com