रीवाः Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के गुढ़ थाना क्षेत्र के गोरगी गांव में स्थित गाजी मियां की दरगाह में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। असामाजिक तत्वों ने पहले तो तोड़फोड़ की। इसके बाद वहां भगवा झंडा फहरा दिया। घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश है और बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है। ऐतिहात के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है तथा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस के अनुसार एक दिन पूर्व दरगाह के मुजावर (पुजारी) से दो लड़कों ने किया था विवाद और देर रात तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुटी। फिलहाल स्थिति अब सामान्य है।