पुलिस महानिरीक्षक के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, मैसेज कर मांगे रुपये

पुलिस महानिरीक्षक के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, मैसेज कर मांगे रुपये

पुलिस महानिरीक्षक के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, मैसेज कर मांगे रुपये
Modified Date: December 25, 2023 / 08:36 pm IST
Published Date: December 25, 2023 8:36 pm IST

बरेली (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) साइबर ठगों ने बरेली क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके करीबियों और अन्य लोगों को मैसेज कर रुपयों की मांग की। मामले में साइबर थाने में सोमवार को शिकायत दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि बरेली जोन के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से धन मांगे जाने की जानकारी मिली है।

उन्होंने बताया कि इस बारे में साइबर थाने ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

पुलिस महानिरीक्षक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि किसी ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है। वह आपसे संपर्क करके रुपये की मांग कर सकता है इसलिए सावधान रहें। किसी के पास कोई मैसेज आता है तो उसका स्क्रीनशार्ट और यूआरएल पुलिस को उपलब्ध कराएं।

साइबर ठगों ने पिछले सप्ताह आंवला क्षेत्र से सांसद धर्मेंद्र कश्यप और मशहूर शायर वसीम बरेलवी के नाम से भी फर्जी आईडी बना चुके हैं। वसीम बरेलवी ने इस मामले में बरेली के किला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

इसके पूर्व, बरेली के तत्कालीन जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की भी फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। इस मामले में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में