बरेली में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

बरेली में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

बरेली में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
Modified Date: May 25, 2025 / 03:24 pm IST
Published Date: May 25, 2025 3:24 pm IST

बरेली (उप्र), 25 मई (भाषा) बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बहेड़ी के ग्राम सकरस निवासी राजेंद्र श्रीवास्तव (40) रविवार को खेत में काम देखने गए थे तभी भीषण बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।

बहेड़ी की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

 ⁠

उप जिलाधिकारी ने बताया कि नियमानुसार परिवार की पूरी सहायता की जाएगी। बहेड़ी के क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार ने पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई की।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में