फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाते समय हुआ विस्फोट, पिता-पुत्री की मौत

फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाते समय हुआ विस्फोट, पिता-पुत्री की मौत

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 05:05 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 05:05 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 29 सितंबर (भाषा) फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द गांव में सोमवार को एक फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखों के निर्माण के दौरान हुए विस्फोट में एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप कुमार सिंह ने बताया कि रेवाड़ी खुर्द गांव में एक मकान में अवैध रूप से चलाई जा रही एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में नूर मोहम्मद (55) और उसकी बेटी तैय्यबा (20) की मौके पर ही मौत हो गई।

उनके मुताबिक, घटना में गंभीर रूप से घायल उसके बेटे अली शेर (28) को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि नूर मोहम्मद के पास अपनी पत्नी हसीना के नाम पर पटाखे बनाने का लाइसेंस था, मगर उसकी वैधता अवधि खत्म हो गयी थी और उसके नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है। घटना के समय घर में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।

सिंह ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कल्याणपुर के थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह और एक उपनिरीक्षक तथा दो सिपाहियों समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह को सौंपी गई है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान