Father-in-law murdered daughter-in-law

UP Crime News: ससुर ने बहु के साथ कर दिया कांड, खुलासा होते ही उड़े सबके होश

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ससुर ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके अपनी बहू की कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो गया।

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 11:52 AM IST
,
Published Date: April 16, 2025 11:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • शाहजहांपुर जिले में ससुर ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके अपनी बहू की रूप से हत्या कर दी।
  • वरदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर फरार हो गया।
  • पुलिस आरोपी ससुर की तलाश में जुट गई है।

शाहजहांपुर: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ससुर ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके अपनी बहू की कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि थाना कांट अंतर्गत हठीपुर कुरिया में रहने वाली सुमित्रा (30 वर्ष) की उसके ही ससुर राजपाल सत्य ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी। घटना की जानकारी आज सुबह मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: Smart Multipurpose Car: पेट्रोल-डीजल ही नहीं चार्जिंग के बिना भी चलेगी ये कार, ड्राइवर को झपकी आते ही अपने आप लग जाएगा ब्रेक, मॉडल हुआ तैयार 

UP Crime News:  पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल से ग्रामीणों से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि, आरोपी ससुर अक्सर शराब पीता था और संभवत: मृतका से कुछ कहा सुनी होने पर उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। द्विवेदी ने बताया कि, मृतका का पति ट्रक ड्राइवर है और वह अक्सर ट्रक लेकर बाहर जाता है। घटना वाले दिन भी वह बाहर ही था। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी कब्जे में ले कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने टीम बनाई हैं।