Smart Multipurpose Car: पेट्रोल-डीजल ही नहीं चार्जिंग के बिना भी चलेगी ये कार, ड्राइवर को झपकी आते ही अपने आप लग जाएगा ब्रेक, मॉडल हुआ तैयार

Smart Multipurpose Car: पेट्रोल-डीजल ही नहीं चार्जिंग के बिना भी चलेगी ये कार, ड्राइवर को झपकी आते ही अपने आप लग जाएगा ब्रेक, मॉडल हुआ तैयार

Modified Date: April 16, 2025 / 12:10 pm IST
Published Date: April 16, 2025 11:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • कक्षा 10वीं की दो छात्राओं ने बनाया नए तकनीक वाली स्मार्ट मल्टीपर्पज कार का मॉडल
  • ड्राइवर को झपकी आते ही अपने आप रूक जाएगी कार
  • पेट्रोल-डीजल और बैटरी के बिना ही चलेगी कार

Smart Multipurpose Car: महासमुंद। आप कल्पना कीजिए कि आपके पास एक ऐसी कार या बाइक हो, जिसमें ना तो पेट्रोल-डीजल की जरूरत हो और ना ही बैटरी चार्जिंग की जरूरत पड़े। एक लंबे सफर पर निकलें तो किसी भी फ्यूल या चार्जिंग की जरूरत ही ना पड़े और हजारों किलोमीटर चलते ही रहें। आप कहेंगे कि यह नामुमकिन है, लेकिन यह सपना अब साकार होने जा रहा है। आज हम आपको एक नए तकनीक वाली स्मार्ट मल्टीपर्पज कार के मॉडल से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो आटोमोबाइल के क्षेत्र में क्रांति करने को तैयार है।

Read More: Samsung Galaxy XCover7 Pro Price in India: जमीन में गिरने पर न टूटेगा, ना ही पानी में खराब होगा सैमसंग का ये धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

ड्राइवर को झपकी आते ही अपने आप रूक जाएगी कार

इस स्मार्ट मल्टीपर्पज कार में ड्राइवर के लिए नए तकनीक का स्मार्ट चश्मा भी लगाया गया है, जो ड्राइवर को झपकी आते ही कार को रोक देगा। अंधेरा होते ही ऑटोमेटिक हेड लाइटें जल जाएंगी। नए तकनीक वाले इस क्रांतिकारी कार के मॉडल को पिथौरा के रामदर्शन पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं की दो छात्राओं ने बनाया है।

 ⁠

Read More: All India Police Badminton Tournament: अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स में लहराया छत्तीसगढ़ का परचम, पहली बार जीता गोल्ड 

नेशनल लेवल के लिए हुआ मॉडल का चयन 

ब्लाक लेबल, जिला लेबल और राज्य स्तर पर चयन हो चुके इस क्रांतिकारी मॉडल का चयन नेशनल लेवल के लिए हुआ है। एक नए सपने को साकार करने वाली कार के क्रांतिकारी माडल पर देखिए IBC24 के लिए धनंजय त्रिपाठी की खास रिपोर्ट।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में