उप्र : अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता और दो पुत्रों की मौत
उप्र : अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता और दो पुत्रों की मौत
शाहजहांपुर (उप्र) 21 मई (भाषा) शाहजहांपुर जिले के मदनापुर इलाके में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से ऑटो रिक्शा सवार पिता-पुत्रों समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि मदनापुर थाना क्षेत्र स्थित बरेली-इटावा मार्ग पर चंदोखा गांव के पास मंगलवार की रात किसी अज्ञात वाहन ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में सिद्धार्थ (छह) और बाबू उर्फ वीर (तीन) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पिता बनारसी उर्फ जितेंद्र (38) ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
द्विवेदी ने बताया कि इस घटना में जितेंद्र की पत्नी रागिनी तथा बेटी अनन्या गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं। उनका इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र का निवासी जितेंद्र अपने निजी ऑटो से मदनापुर में अपने रिश्तेदार के घर गया था। मंगलवार देर रात जब वह सपरिवार घर वापस जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।
द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं सलीम
मनीषा
मनीषा

Facebook



