भाजपा के कैसरगंज लोकसभा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

भाजपा के कैसरगंज लोकसभा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

भाजपा के कैसरगंज लोकसभा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
Modified Date: May 6, 2024 / 09:15 pm IST
Published Date: May 6, 2024 9:15 pm IST

गोंडा (उप्र) छह मई (भाषा) कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व उप्र कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण भूषण सिंह के खिलाफ तरबगंज थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

भाजपा ने निवर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण को उम्मीदवार बनाया है। बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख रहते हुए महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को यहां बताया कि भाजपा प्रत्याशी बिना अनुमति के वाहनों का काफिला लेकर क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। साथ ही उसके वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए जा रहे थे।

 ⁠

जब यह तथ्य जिला-स्तरीय मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति के संज्ञान में लाया गया, तो भारतीय दंड संहिता की धारा 171एच(चुनाव के संबंध में अवैध भुगतान) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया।

तरबगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा ने बताया कि मामले की जांच उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को सौंपी गई है।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में