हापुड़ में आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्राथमिकी दर्ज

हापुड़ में आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 09:41 PM IST

हापुड़ (उप्र), 14 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने डाक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उनकी एक होर्डिंग और एक प्रतिमा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना 12 अप्रैल की सुबह 10 बजे की है जिसका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चार व्यक्ति दो अलग अलग स्कूटर पर एक होर्डिंग की तरफ आपत्तिजनक इशारा करते और अनुसूचित जाति के लोगों के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिला अध्यक्ष डाक्टर ए के करदम ने इस घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की।

कोतवाली थाने के प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘हमने इस शिकायत और वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया है । आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है।’’

इस घटना ने दलित समुदाय के बीच आक्रोश पैदा किया है और समुदाय के लोग आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार