मुजफ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: July 13, 2025 / 08:45 am IST
Published Date: July 13, 2025 8:45 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 13 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में पांच लोगों ने दलित युवक से कथित तौर पर मारपीट की और जातिगत टिप्पणी की। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के बधाई कलां गांव में शनिवार को एक दुकान से सामान लेने जा रहे दलित युवक गुल्लू से पांच लोगों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसके खिलाफ जातिगत टिप्पणी की।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जसवीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने आजाद, अंकुर, नितिन, दीपक और सौरभ समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में