प्रतापगढ़ में बाल शिशु गृह से बच्चा चोरी, प्राथमिकी दर्ज

प्रतापगढ़ में बाल शिशु गृह से बच्चा चोरी, प्राथमिकी दर्ज

प्रतापगढ़ में बाल शिशु गृह से बच्चा चोरी, प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: January 17, 2026 / 05:49 pm IST
Published Date: January 17, 2026 5:49 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के थाना नगर कोतवाली पुलिस ने एक बाल शिशु गृह से एक बच्चा चोरी होने के मामले में एक महिला कर्मचारी के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रशांत राज हुड़्डा ने शनिवार को बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के दाहिलामऊ उत्तरी शुकुलपुर में बाबा राम उदित सेवा संस्थान के नाम से बाल शिशु गृह का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कुल सात बच्चे हैँ।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात महिला कर्मचारी रंजना श्रीवास्तव व रीना ड्यूटी पर तैनात थीं तभी भोर में पांच माह के बच्चे आयुष के चोरी होने की सूचना पर प्रबंधक कमलाकांत शुक्ला ने पुलिस को सूचित किया।

 ⁠

सूचना पर पुलिस पहुंची और कर्मचारियों से पूछताछ किया, मगर कुछ पता नहीं चल सका।

सीओ ने बताया कि पुलिस ने प्रबंधक कमलाकांत शुक्ला की तहरीर पर शुक्रवार देर शाम महिला कर्मचारी रीना के विरुद्ध नामजद व अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में