बलिया में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज

बलिया में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज

बलिया में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: August 16, 2021 6:13 pm IST

बलिया (उप्र), 16 अगस्त (भाषा) बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीया किशोरी के साथ उसी गांव के एक युवक द्वारा कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है।

पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने सोमवार को बताया कि नरही थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति की शिकायत पर आज नरही थाने में गोपाल पटेल नामक युवक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता व पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में नामजद मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता दंपती के घर पर मौजूद न होने के दौरान उसी गांव का गोपाल पटेल उनकी 15 वर्षीया पुत्री के साथ कथित रूप से बलात्कार करता था तथा जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देता था।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक नय्यर ने बताया कि पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है।

भाषा सं आनन्द वैभव

वैभव


लेखक के बारे में