उप्र : गोरखपुर में दोपहिया वाहनों के शोरूम में लगी आग

उप्र : गोरखपुर में दोपहिया वाहनों के शोरूम में लगी आग

उप्र : गोरखपुर में दोपहिया वाहनों के शोरूम में लगी आग
Modified Date: February 12, 2025 / 10:32 pm IST
Published Date: February 12, 2025 10:32 pm IST

गोरखपुर, 12 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सुमेर सागर में दोपहिया शोरूम में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिससे दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गयीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुराने और नए दोपहिया वाहनों का कारोबार करने वाले हिंदुस्तान ऑटो बाज़ार में खड़ीं लगभग 50 मोटरसाइकिलों में से 25 पूरी तरह से जल गईं, जबकि अग्निशमन दल के लोग बाकी को बचाने में कामयाब रहे।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) जसवीर सिंह ने कहा कि आग की लपटें ऊंची हो गईं, लेकिन समय पर हस्तक्षेप से आस-पास की आवासीय इमारतों से लोगों को सुरक्षित निकाला गया। घटनास्थल पर दमकल की पांच गाड़ियों को तैनात किया गया और दो घंटे के लंबे अभियान के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

 ⁠

अधिकारियों ने पुष्टि की कि त्वरित कार्रवाई से आग को आसपास की दुकानों और घरों तक फैलने से रोका गया तथा इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में