गाजियाबाद में रेडीमेड कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, एक घायल

गाजियाबाद में रेडीमेड कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, एक घायल

गाजियाबाद में रेडीमेड कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, एक घायल
Modified Date: December 18, 2023 / 10:47 pm IST
Published Date: December 18, 2023 10:47 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 18 दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद के मोहन नगर औद्योगिक फैक्टरी साइट-2 में एक रेडीमेड कपड़ा फैक्टरी में सोमवार शाम भीषण आग लग गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि साई फैब्रिकेशन नमक रेडीमेड कपड़ा फैक्टरी में आग लग गई और वहां मौजूद छह मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया। जान बचाकर भागने की कोशिश में उनमें से एक को चोट लग गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि गर्मी के कारण फैक्टरी की एक दीवार में दरार आ गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियों को लगाया गया है।

पाल ने बताया कि कपड़े रंगने में इस्तेमाल किए गए रसायन से बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की लपटें पूरी तरह से बुझने के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) शुभम पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, धुएं के कारण अग्निशमन कर्मियों को मुश्किलें आ रही है।

उन्होंने कहा कि गोदाम और फैक्टरी एक ही परिसर में हैं और परिसर के अंदर भारी मात्रा में कपड़े और रसायन रखे हुए थे, जो राख में बदल गए हैं।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में