Lucknow Metro Fire: मेट्रो ट्रेन के कोच में लगी आग, अचानक धुआं उठते देख यात्रियों में मचा हड़कंप
मेट्रो ट्रेन के कोच में लगी आग, अचानक धुआं उठते देख यात्रियों में मचा हड़कंप: Fire broke out in metro train, panic among passengers
Lucknow Metro Fire
लखनऊः Lucknow Metro Fire उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन में रूकी लखनऊ मेट्रो के एक कोच में अचानक आग लग गई। कोच से अचानक धुआं उठते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। तुरंत सभी को बाहर निकाला गया। यात्रियों को प्लेटफार्म से हटाया। एक्सपर्ट टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (LMRC) ने इस घटना के तुरंत बाद मेट्रो सेवा को थोड़े समय के लिए रोका, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही सेवा को पुनः बहाल कर दिया गया।
Lucknow Metro Fire मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेट्रो कोच में आग शॉक सर्किट के कारण लगी थी। मेट्रो कोच में लगी आग पर मेट्रो प्रशासन के अधिकारियों ने काबू पाया और इसके कारण की जांच शुरू की गई। बताया जा रहा है कि एक टेक्निकल फेलियर से शॉक सर्किट हुआ और आग लग गई। जांच कर रहे अधिकारी के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि ब्रेक में दिक्कत के कारण ये हादसा हुआ था। आग बुझाने और मामले की जांच के लिए अन्य ट्रेनों को काफी देर तक रोका गया।
फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंची
शनिवार को मेट्रो में लगी आग की सूचना रविवार दोपहर को उस वक्त सामने आई, जब एक यूजर ने X पर इसका वीडियो अपलोड किया। वीडियो देखते ही फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस आनन-फानन में बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मेट्रो प्रबंधन से बातचीत की। उनको बताया गया कि आग की घटना शनिवार शाम की है। वीडियो सामने आने के चलते यात्रियों में पैनिक हो गया।
▶️लखनऊ: बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन में लगी आग
▶️मेट्रो ट्रेन के एक कोच में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
▶️आग लगने पर यात्रियों को मेट्रो ट्रेन से उतारा गया
▶️लखनऊ के बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन का मामला#Lucknow #LucknowMetro #Badshahmetrostation #FireAccident #Metro… pic.twitter.com/ON8AtU6JfD— IBC24 News (@IBC24News) May 19, 2024

Facebook



