Fire broke out in the fourth floor of Aastha Hospital

Fire in Aastha Hospital : आस्था अस्पताल की चौथी मंजिल में लगी आग, मरीज और डाक्टरों में मची भगदड़, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Fire in Aastha Hospital : बड़ौत शहर स्थित आस्था मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल की ऊपरी मंजिल में सोमवार सुबह आग लग गई।

Edited By :   Modified Date:  May 27, 2024 / 10:55 AM IST, Published Date : May 27, 2024/10:55 am IST

बागपत : Fire in Aastha Hospital : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बड़ौत शहर स्थित आस्था मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल की ऊपरी मंजिल में सोमवार सुबह आग लग गई। तड़के 4:30 बजे लगी इस आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। अचानक भीषण आग लगने से मरीज और डाक्टरों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में अस्पताल के 12 मरीजों और कुछ बच्चों को फौरन जगह शिफ्ट किया गया।

यह भी पढ़ें : People Reached The Mountain: भीषण गर्मी से राहत पाने पहाड़ों पर भागे लोग, नैनीताल- शिमला में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, सड़कों पर लगा जाम 

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Fire in Aastha Hospital : वहीं आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाना शुरू कर दिया। आग इतनी भीषण थी कि आग को काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि बाद में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। अभी तक इस घटना में जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : Kavya Maran Latest Video: सनराइजर्स की करारी हार के बाद रोने लगी मालकिन काव्या मारन.. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये Video..

चौथी मंजिल में लगी थी आग

Fire in Aastha Hospital : आग अस्पताल के चौथे मंजिल में लगी है। कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आग लगने के दौरान लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp