Roadways Bus Accident: रोडवेज की बस ने कार और ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटे सहित पांच लोगों की मौत
Roadways Bus Accident: रोडवेज की बस ने कार और ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटे सहित पांच लोगों की मौत
Roadways Bus Accident
Roadways Bus Accident: फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले के राजावली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज़) की बस की टक्कर से एक ऑटो सवार पांच यात्रियों की मौत हो गयी और करीब छह लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read More: IMD Weather Alert: मानसून के दस्तक देती ही दिखने लगा असर, कई इलाकों में भूस्खलन और जलभराव, रेड अलर्ट जारी
पुलिस के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के राजावली थाना क्षेत्र के तजापुर के समीप एटा की ओर से आ रही एक बस ने आगे जा रही एक कार को टक्कर मारी जो ऑटो से जा टकराई। इस हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए।
Read More: Jairam Ramesh accuses Amit Shah: ‘अफसरों को खुल्लम खुल्ला धमका रहे अमित शाह’, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गृहमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार महिला सपना (30), अनिल (28), कार्तिक (पांच) की मौके पर मौत हो गई, जबकि जिला अस्पताल में कार्तिक की मां रेनू (26 ) एवं ऑटो चालक मोनू (22) की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



