ISRO Rocket: पहली बार यूपी की धरती से लॉन्च हुआ रॉकेट, सफल परीक्षण कर इसरो ने रचा इतिहास, इतने दूर तक भरी उड़ान

पहली बार यूपी की धरती से लॉन्च हुआ रॉकेट, सफल परीक्षण कर इसरो ने रचा इतिहास, First successful rocket launch test with payload in Uttar Pradesh

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 11:17 AM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 01:08 PM IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश से पहली बार रॉकेट द्वारा सफल उपग्रह प्रक्षेपण।
  • रॉकेट ने 1.12 किमी की ऊंचाई तय की और पेलोड पैराशूट से सुरक्षित उतरा।
  • ISRO और IN-SPACe के वैज्ञानिकों की देखरेख में परीक्षण पूरी तरह सफल रहा।

कुशीनगर: ISRO Rocket: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक सफल मॉडल रॉकेट प्रक्षेपण परीक्षण किया गया। यह पहली बार है जब राज्य से रॉकेट के जरिए कोई पेलोड प्रक्षेपित किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा शनिवार को किए गए परीक्षण में मॉडल रॉकेट शाम पांच बजकर 14 मिनट पर 1.12 किलोमीटर ऊपर तक गया।

Read More : Death By Lightning: परिवार पर आई आसमानी आफत, बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, पूरे गांव में शोक की लहर

परीक्षण स्थल पर मौजूद इसरो के वैज्ञानिक अभिषेक सिंह ने कहा, ‘‘रॉकेट को शाम पांच बजकर 14 मिनट 33 सेकंड पर प्रक्षेपित किया गया, जो 1.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया। इसके बाद एक छोटा उपग्रह (पेलोड) बाहर आया। जैसे ही यह पांच मीटर नीचे आया, इसका पैराशूट सक्रिय हो गया और उपग्रह जमीन पर 400 मीटर की दूरी पर उतर गया। पंद्रह किलोग्राम का रॉकेट भी सुरक्षित रूप से नीचे उतरा। इन-स्पेस के संवर्धन निदेशालय के निदेशक विनोद कुमार ने परीक्षण की सफलता की पुष्टि की।

Read More : Boyfriend Ablaze Himself: प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने जाकर खुद को किया आग के हवाले, शादी से पहले करना चाहता था ये काम

उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र और पूरे देश के बच्चों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि पैदा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।’’ कुमार ने कहा कि यह पहली बार था जब उत्तर प्रदेश में रॉकेट द्वारा सीधे उपग्रह प्रक्षेपित किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। इन-स्पेस अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) के तहत संचालित एक स्वायत्त निकाय है।

यह रॉकेट प्रक्षेपण किस स्थान पर किया गया था?

यह परीक्षण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में किया गया था।

रॉकेट कितनी ऊंचाई तक गया?

मॉडल रॉकेट 1.12 किलोमीटर ऊंचाई तक गया और वहीं से उपग्रह प्रक्षेपित किया गया।

क्या यह ISRO द्वारा किया गया प्रक्षेपण था?

यह प्रक्षेपण एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने ISRO और IN-SPACe के सहयोग से किया।

इस रॉकेट में क्या पेलोड था?

एक छोटा उपग्रह (पेलोड) था, जो सुरक्षित रूप से पैराशूट के जरिए जमीन पर उतरा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?

उद्देश्य था बच्चों और युवाओं में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाना।