मेरठ (उप्र), 17 सितंबर (भाषा) मेरठ जिले के हस्तिनापुर में एक जंगली सुअर का शिकार करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने मंगलवार देर शाम ग्राम मकदुमपुर और खुर्द दयालपुर में छापेमारी करके पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ऐसी सूचना मिली थी कि कुछ किसानों ने खेतों में करंट वाले तार लगाकर जंगली सूअर का शिकार किया है और कुछ लोग उसका मांस खरीदने के लिए मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारियों के अनुसार टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से जंगली सूअर का लगभग आठ किलोग्राम मांस, खाल, बाल, दो मोटरसाइकिल, एक डिजिटल तौल मशीन और दो धारदार हथियार बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मिंटू, नरेश कुमार, अनिल, रवींद्र और धीर सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सभी मेरठ जिले के विभिन्न गांवों के निवासी हैं।
इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रही वन क्षेत्र अधिकारी खुशबू चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं. सलीम अमित
अमित