मेरठ (उप्र), 19 दिसंबर (भाषा) मेरठ जिले के खरखौदा कस्बे में यातायात जांच के दौरान पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने और मारपीट करने के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर को खरखौदा तिराहे पर उप-निरीक्षक शिवम कुमार मिश्रा और कांस्टेबल गौरव कुमार वाहनों की जांच कर रहे थे तभी शिवांग त्यागी नामक युवक अपनी हुंदई आई-20 कार को तेज व लापरवाही से चलाते हुए कांस्टेबल को कुचलने का प्रयास करने लगा।
उसने बताया कि कांस्टेबल के बच जाने के बाद आरोपी ने सामने खड़े उप-निरीक्षक मिश्रा के ऊपर वाहन का अगला टायर चढ़ा दिया, जिससे उन्हें हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद जब पुलिसकर्मियों ने आरोपी को सावधानी से वाहन चलाने की हिदायत दी तो उसने पुलिस बल के साथ मारपीट की, अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी देते हुए वर्दी फाड़ दी।
उसने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया।
पुलिस के मुताबिक, थाने में आरोपी के भाई माधव ने भी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। इस संबंध में कांस्टेबल गौरव कुमार की तहरीर पर थाना खरखौदा में मुकदमा दर्ज कर खरखौदा के ब्लॉक रोड निवासी इन दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी