हत्या के दोषी तीन सगे भाइयों समेत पांच को उम्रकैद

हत्या के दोषी तीन सगे भाइयों समेत पांच को उम्रकैद

हत्या के दोषी तीन सगे भाइयों समेत पांच को उम्रकैद
Modified Date: June 5, 2024 / 05:01 pm IST
Published Date: June 5, 2024 5:01 pm IST

बलिया (उप्र), पांच जून (भाषा) बलिया की एक अदालत ने हत्या के चार वर्ष पुराने एक मामले में बुधवार को तीन सगे भाइयों समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है।

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के जवही दियर गांव में सात सितम्बर 2020 को शिव जी यादव नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनके अनुसार घटना के समय शिव अपनी पत्नी के साथ दवा लेने के लिए जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में शिव जी की पत्नी राज मुनी देवी की तहरीर पर तीन सगे भाइयों– लाल जी यादव, छागुर यादव और सरल यादव के साथ-साथ अजय यादव और उसके पिता छोटक यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

 ⁠

वर्मा ने बताया कि विशेष न्यायाधीश/अपर सत्र न्यायाधीश नीलम ढाका ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सभी पांच आरोपियों को हत्या का दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनायी और उनपर 22-22 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में