आगरा में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत

आगरा में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत

आगरा में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत
Modified Date: April 21, 2024 / 11:47 pm IST
Published Date: April 21, 2024 11:47 pm IST

आगरा, 21 अप्रैल (भाषा) आगरा में एक कार के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि वे लोग शनिवार देर रात ग्रेटर नोएडा से बिहार के देवरिया जा रहे थे, तभी एत्मादपुर थाना सीमा के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर कुबेरपुर मोड़ के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसकी रफ्तार काफी तेज थी।

एसीपी सुकन्या शर्मा ने कहा, ‘आगरा में तेज रफ्तार कार पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। कार चालक नशे में था।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।’

पुलिस ने बताया कि वे लोग ग्रेटर नोएडा से आ रहे थे और एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के देवरिया जा रहे थे।

एसीपी ने कहा कि उस कार के पीछे मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने घटना के बाद पुलिस को सूचित किया।

उन्होंने कहा कि जांच जारी है और मृतकों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में