उप्र : मिलावटी ईंधन बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
उप्र : मिलावटी ईंधन बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
लखनऊ, 12 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पेट्रोल और डीजल में बड़े पैमाने पर इथेनॉल और अन्य विलायक रसायन मिलाकर हेराफेरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने एक बयान में मंगलवार को बताया कि राजधानी लखनऊ में सीतापुर की ओर जाने वाले किसान पथ मार्ग पर लोधमऊ गांव के पास मंगलवार तड़के की गई छापेमारी में पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया।
बयान के अनुसार पकड़े गये लोगों की पहचान रामू यादव, सुखबीर कुमार, सुजीत कुमार, रिंकू सिंह और मोहम्मद दीनू के रूप में हुई है। उनके पास से 15 हजार लीटर पेट्रोल और पांच हजार लीटर डीजल से भरा एक टैंकर, और इथेनॉल, विलायक रसायन तथा पेट्रोल के ड्रम बरामद किए गए।
पकड़े गये लोगों के पास से कई वाहन, ईंधन निकालने वाला पाइप, ईंधन भरने वाली मोटर चालित मशीनें, एक जनरेटर, मोबाइल फोन, इंडियन ऑयल के बिल और नकदी भी जब्त की।
पकड़े गये लोगों का आरोप है कि यह गिरोह टैंकरों से ईंधन चुराकर उसे विलायक रसायनों से बदल देता था और फिर बदले हुए ईंधन को लखनऊ और आसपास के जिलों में खरीदारों तक पहुंचाता था। वे लोग विलायक द्रव को 30 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदकर मिलावटी ईंधन को 75 से 80 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचते थे। आबकारी विभाग द्वारा की गई जांच से पुष्टि हुई कि ज़ब्त किए गए तरल में इथेनॉल और विलायक पदार्थ थे। मिलावटी ईंधन वाहनों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।
एसटीएफ अधिकारियों ने कहा कि आरोपी रिंकू सिंह ने वर्षों से इस अवैध व्यापार में शामिल होने की बात स्वीकार की है और इसी तरह के अपराधों के लिए 2024 में जेल भी जा चुका है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
सलीम, रवि कांत रवि कांत

Facebook



