अमेठी में सड़क हादसे में पांच श्रद्धालु घायल

अमेठी में सड़क हादसे में पांच श्रद्धालु घायल

अमेठी में सड़क हादसे में पांच श्रद्धालु घायल
Modified Date: June 15, 2025 / 03:32 pm IST
Published Date: June 15, 2025 3:32 pm IST

अमेठी (उप्र), 15 जून (भाषा) अमेठी जिले में सड़क हादसे में पांच श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक कमरौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर सिरियारी गांव के पास एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी), कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी।

उसने बताया कि इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए जिसमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं। कार सवार लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए फरीदाबाद (हरियाणा) से वाराणसी जा रहे थे।

 ⁠

पुलिस के अनुसार घायलों को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में