कतर्नियाघाट जंगल से सटे गांव में तेंदुए ने हमला कर पांच ग्रामीणों को किया घायल

कतर्नियाघाट जंगल से सटे गांव में तेंदुए ने हमला कर पांच ग्रामीणों को किया घायल

कतर्नियाघाट जंगल से सटे गांव में तेंदुए ने हमला कर पांच ग्रामीणों को किया घायल
Modified Date: February 6, 2025 / 08:50 pm IST
Published Date: February 6, 2025 8:50 pm IST

बहराइच (उप्र), छह फरवरी (भाषा) कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य से सटे एक गांव में बृहस्पतिवार सुबह एक तेंदुए ने हमला कर पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया । वन विभाग ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को चिकित्सकीय परामर्श पर चिकित्सा महाविद्यालय ले जाया गया।

कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिवशंकर ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह निशानगाढ़ा क्षेत्र में कारीकोट ग्राम के मजरा बरगदपुरवा में गन्ने के खेत में एक तेंदुआ बैठा हुआ था जिसके बाद ग्रामीण खेत के आसपास एकत्र हो गये।

 ⁠

शिवशंकर ने बताया कि वनकर्मियों ने गोला-पटाखा दागकर तेंदुए को भगाने का प्रयास किया लेकिन उसने (तेंदुए ने) पहले एक ग्रामीण को घायल किया और वह एक घर में घुस गया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को घर के पास इकट्ठा देखकर संभवतः तेंदुआ फिर भड़क गया और हमला कर भीड़ में मौजूद चार अन्य लोगों को घायल कर दिया एवं फिर वह जंगल की ओर भाग गया।

शिवशंकर ने बताया कि तीन ग्रामीणों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया।

प्रभागीय वनाधिकारी के अनुसार दो अन्य ग्रामीणों को ज्यादा चोट आई थी, लेकिन उनके जीवन को खतरा नहीं था, फिर भी बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज (बहराइच) ले जाने का परामर्श दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर घटनास्थल का निरीक्षण कर गांव के निकट पिंजरा (ट्रैपिंग केज) लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में