कुंए में गिरने से पांच वर्षीय बच्चे की मृत्यु
कुंए में गिरने से पांच वर्षीय बच्चे की मृत्यु
कौशांबी (उप्र), 13 नवंबर (भाषा) जिले के कौशांबी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पांच वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई। कई घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद बच्चे का शव कुंए से बाहर निकला जा सका। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकार (चायल) अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गौरेये गांव निवासी अंकित कुमार (पांच) पुत्र राकेश कुमार आज खेलते समय अचानक घर के सामने बने एक पक्के कुएं में जा गिरा।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल व राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को भी बुलाया गया।
सिंह के मुताबिक, कुएं के गहरा और संकरा होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही थी तथा तीन घंटे से अधिक समय तक बचाव अभियान चला लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान

Facebook



