Forced sex with wife : जबरदस्ती सेक्स की कोशिश पति को पड़ा महंगा, पत्नी ने गुस्से में आकर काट दिया..

The police have informed that a case has been registered against the accused wife under section 326 of the Indian Penal Code. After the statement of the victim, he will be questioned

Forced sex with wife : जबरदस्ती सेक्स की कोशिश पति को पड़ा महंगा, पत्नी ने गुस्से में आकर काट दिया..

Forced sex with wife

Modified Date: January 28, 2023 / 04:01 pm IST
Published Date: January 28, 2023 4:01 pm IST

Forced sex with wife : पत्नी की मनाही और नाराजगी को नहीं समझना और उसके साथ जबरदस्ती सेक्स की कोशिश करना एक पति को खासा भारी पड़ गया। गुस्से से तिलमिलाई पत्नी ने उसकी जीभ ही काट ली। इस घटना के बाद लहूलुहान पति को फ़ौरन अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया हैं।

Read more : सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश, इस महीने से किया जाएगा भुगतान, जानिए कितनी बढ़कर आएगी सैलरी

Forced sex with wife : हैरान कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश का हैं। यहाँ राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक पति को जबरन सेक्स करने की सजा अपनी जीभ कटाकर चुकानी पड़ी। अस्पताल में भर्ती पति ने बताया की उसकी पत्नी कुछ वक़्त से मानसिक तौर पर बीमार चल रही हैं। बीती रात जब वह उसके पास गया और उसके साथ संबंध बनाने का प्रयास किया तो उसने मना किया. बावजूद वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इसी दौरान गुस्से बीवी ने उसके जीभ को काट लिया। इस घटना के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

 ⁠

Read more : आरक्षण विधेयक को लेकर रार जारी, अब सर्व आदिवासी समाज का आया बयान, कहा- BJP के दबाव में राज्यपाल नहीं कर रही हस्ताक्षर

Forced sex with wife : पुलिस ने इस बारे में बताया हैं की आरोपी पत्नी के विरुद्ध भादवि की धारा 326 के तहत मामला कायम लिया गया हैं। पीड़ित के बयान के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। पति ने किन परिस्थितियों में जोर जबरदस्ती की यह भी पता लगाया जायेगा। हालांकि इस बात की आशंका काम है की घायल पति अपनी पत्नी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई चाहे।

Read more : इस बार गजलक्ष्मी योग पर इन ​राशियों के लिए बन रहे शुभ संयोग, जातकों को चारों ओर से होगी धन-धान्य की प्राप्ति


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown