बिजनौर में वन विभाग की टीम ने दो तेंदुओं को पकड़ा

बिजनौर में वन विभाग की टीम ने दो तेंदुओं को पकड़ा

बिजनौर में वन विभाग की टीम ने दो तेंदुओं को पकड़ा
Modified Date: August 14, 2023 / 02:54 pm IST
Published Date: August 14, 2023 2:54 pm IST

बिजनौर (उप्र), 14 अगस्त (भाषा) वन विभाग की टीम ने जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर दो तेंदुओं को पकड़ा है। इस दौरान एक तेंदुए ने वनाधिकारी के चालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वन रेंजर गोविंद गंगवार ने बताया कि सोमवार सुबह धामपुर के मोहड़ा गांव में तेंदुआ घुस गया जिसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान तेंदुए ने वन उपखंड अधिकारी (एसडीओ) के चालक सुनील पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि वन दरोगा संदीप शर्मा ने लाठी से तेंदुए पर वार कर सुनील को बचाया तथा गंभीर रूप से घायल सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

गंगवार ने बताया कि दूसरी घटना में अफजलगढ़ के महसनपुर की है जहां साहब सिंह के खेत के पास लगे पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया और उसे भी पकड़ लिया गया।

भाषा सं आनन्द मनीषा राजकुमार


लेखक के बारे में