बहराइच में वन विभाग की टीम ने मारा एक और भेड़िया

बहराइच में वन विभाग की टीम ने मारा एक और भेड़िया

बहराइच में वन विभाग की टीम ने मारा एक और भेड़िया
Modified Date: December 29, 2025 / 08:40 pm IST
Published Date: December 29, 2025 8:40 pm IST

बहराइच (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) बहराइच जिले में कैसरगंज वन क्षेत्र के बिरजा पकरिया गांव में वन विभाग की टीम की गोलीबारी में मारे गए सातवें भेड़िये का शव बरामद किया गया।

प्रभागीय वन अधिकारी राम सिंह यादव ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भेड़ियों की गतिविधियों वाले बिरजा पकरिया व रोहितपुरवा गांव के निकट तलाश अभियान के दौरान भेड़िये की मौजूदगी की जानकारी मिली थी।

उन्होंने बताया कि टीम ने घेराबंदी कर पीछा शुरू किया तो उन्हें भेड़िया ड्रोन कैमरे में बिरजा पुरवा गांव की तरफ से नदी की ओर भागते हुए दिखाई दिया और उसे पकड़ने में सफलता ना मिलने पर शूटर ने भेड़िये को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। सोमवार को भेड़िये का शव बरामद हुआ।

 ⁠

यादव ने बताया कि यह वयस्क नर भेड़िया था और सोमवार को पशु चिकित्सकों की समिति से भेड़िए के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान मारा गया यह सातवां भेड़िया है। इस साल भेड़ियों के हमलों में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं।

यादव ने बताया कि क्षेत्र में और भेड़िए होने की संभावना के मद्देनजर टीमें अब भी गश्त पर हैं तथा लोगों को विशेष सावधानी बरतने, बच्चों को निगरानी में रखने व घर से बाहर निकलते समय सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि टीमें दिन रात गश्त कर रही हैं और लगातार पटाखे आदि जलाये जा रहे हैं, जिससे भेड़िये अगर मौजूद हों तो उन्हें रिहायशी इलाकों से दूर रखा जा सके।

बहराइच जिले के कुछ गांवों में गत नौ सितम्बर से भेड़ियों के हमलों की घटनाएं शुरू हुईं। 27 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पहुंचकर हवाई सर्वेक्षण किया था।

उन्होंने भेड़िये को सुरक्षित पकड़ने और पकड़ में आने पर उसे गोली मारने के निर्देश दिए थे। प्रदेश के अन्य जिलों तथा दूसरे राज्यों से विशेषज्ञ व शूटर बुलाकर अभियान चलाया गया। वन विभाग के शूटरों ने गत 28 सितम्बर को पहला भेड़िया मार गिराया था।

भाषा सं. सलीम

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में