गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री वाघेला ने की सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात

गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री वाघेला ने की सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात

गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री वाघेला ने की सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात
Modified Date: June 28, 2023 / 04:51 pm IST
Published Date: June 28, 2023 4:51 pm IST

लखनऊ, 28 जून (भाषा) गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।

सपा ने इस बैठक को ‘औपचारिक भेंट’ बताया है और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बैठक की तस्‍वीरें साझा कीं।

वाघेला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ”मैं सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव को वर्षों से जानता हूं। यह बहुत स्‍वाभाविक है कि मेरे अखिलेश से भी अच्‍छे रिश्‍ते हैं। उनके (मुलायम) के निधन के बाद मैं उनके यहां गया था। मैं आज अखिलेश यादव से मिलने आया हूं।”

 ⁠

पटना में गत 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद उत्‍पन्‍न गहमागहमी के बीच वाघेला की अखिलेश से मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

भाषा सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में