दलित महिला की हत्या के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

दलित महिला की हत्या के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - February 24, 2022 / 05:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

मुजफ्फरनगर, 24 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 35 साल की एक दलित महिला की कथित हत्या के मामले में तीन महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान पुष्पा के रूप में की गयी है और उसका शव बुधवार को खंदकवाला गांव स्थित एक परित्यक्त घर में पड़ा मिला ।

उन्होंने बताया कि महिला के पति कंवरपाल ने आरोप लगाया कि आरोपी एक ऑटो रिक्शॉ में पीड़िता को लेकर वहां गये और उसकी हत्या करने के बाद उसे वहां छोड़ कर फरार हो गये ।

पुलिस के अनुसार पुष्पा के पति की शिकायत के आधार पर अमीर आलम और तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश